1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Mar 2024 03:35:16 PM IST
- फ़ोटो
DESK: हरियाणा में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। वे हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे और उन्होंने बुधवार को इस पद से भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नायब सिंह सैनी को राज्य का नया सीएम बनाया गया है। वहीं, विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद अब इस बात की चर्चा तेज है कि खट्टर को भाजपा कोई संवैधानिक पद देने जा रही है।
वहीं, खट्टर के इस कदम के बाद चर्चा तेज है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री को पंजाब का नया गवर्नर नाया जा सकता है। मनोहर लाल एमएलए रहते हुए गवर्नर नहीं बन सकते थे। ऐसे में उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मनोहर लाल पंजाब के गवर्नर बनकर चंडीगढ़ से पंजाब के साथ ही हरियाणा पर भी नजर रखेंगे। इसके साथ ही इन राज्यों में किसानों की जो नाराजगी है उसको लेकर यह कोई नया रास्ता निकाल सकते हैं।
मालूम हो कि, मनोहर लाल खट्टर 9 साल तक सीएम रहे हैं। ऐसे में एक चर्चा है कि अब उन्हें लोकसभा चुनाव भी लड़ाया जा सकता है। मनोहर लाल खट्टर ने खुद संकेत दिया कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में उतार सकती ह।. खट्टर ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि जननायक जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। खट्टर ने मीडिया से कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उनसे कहा है कि कुछ और जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, 'इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, BJP का संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करुंगा।