सीएम आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CM योगी आदित्यनाथ के आवास की बढ़ाई गयी सुरक्षा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Jun 2020 05:11:16 PM IST

सीएम आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CM योगी आदित्यनाथ के आवास की बढ़ाई गयी सुरक्षा

- फ़ोटो

DESK : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके अलावे कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को उड़ाने की धमकी मिली है।


धमकी कॉल सेंटर पर दी गई है। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है। बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है।


यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।


इस मामले में गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR की तैयारी की जा रही है।


बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र से एक युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया था। यूपी पुलिस को धमकी देने वाले कामरान को महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक नई धमकी मिली थी।