PATNA : अब छुट्टी के दिनों में भी सरकारी कर्मियों को कार्यालय जाना पड़ेगा. आपदा की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों को छुट्टी वाले दिन भी खुला रखने का निर्देश दिया है. इसको लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने पत्र जारी कर दिया है.
इसके साथ ही कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इस बाबत डीएम कुमार रवि ने बताया कि ऐसी शिकायतें आए दिन मिल रही है कि कार्यालय खुलने के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित है. जिसे लेकर सभी को सूचना दे दी गई है कि 20 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना, नल-जल योजना, नली-गली, जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. डीएम ने सभी कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी को अपने कार्यालय में अफसरों कर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा करने तथा अनुपस्थिति कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा है. यदि ऑफिस में अनुपस्थित कर्मचारी स्पष्टीकरण में संतोषजनक आंसर नहीं कर पाए तो उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.