PATNA: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को चुनावी दौरे के क्रम में गोपालगंज, मोतिहारी, मधेपुरा, अररिया और सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए महागठबन्धन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता से झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री को इस चुनाव में बदल देना है।
मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में बिहार से 39 सांसद जीतकर संसद गए थे लेकिन बिहार आज भी उसी स्थिति में है जहां कल था। पांच साल में चुनाव आता है और नेताओं को हिसाब देना पड़ता है। आज स्थिति यह है कि नरेंद्र मोदी जी ने जो भी वादे किए थे, उसमे से एक भी पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि आज संविधान बदलने की साजिश कर गरीबों, दलितों, एससी, एसटी के अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है। मंदिर -मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम की बात की जा रही है। आखिर इन बातों से जनता को क्या लाभ होने वाला है। जनता द्वारा चुनी गयी सरकार को गिरा दिया जाता है। एमएलए, एमपी को खरीद लिया जाता है। यह जनता का अपमान नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, लेकिन आज वे खुद मालिक समझ रहे हैं।
सहनी ने कहा कि बिहार में निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर वर्षों से हमलोग सड़कों पर हैं, लेकिन हम निषादों की सुनने वाला कोई नहीं। जरूरत है अपने संकल्पों को वोट के जरिये बताने का। समय है इनको अपनी ताकत का एहसास कराने की। उन्होंने लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि जब तक सामाजिक न्याय को मजबूती नहीं मिलेगी तब तक गरीबों को अधिकार नहीं मिलेगा।