‘मोदी की सरकार गरीबों का हक देने नहीं, छीनने वाली’ चुनावी रैली में बीजेपी पर बरसे मुकेश सहनी

‘मोदी की सरकार गरीबों का हक देने नहीं, छीनने वाली’ चुनावी रैली में बीजेपी पर बरसे मुकेश सहनी

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है वह गरीबों को देने के लिए नहीं बल्कि गरीबों का हक लेने वाली सरकार है। ऐसे गरीब और पिछड़े विरोधी सरकार को बदलने की जरूरत है। 


सहनी ने कहा कि जरूरत है कि हम एकजुट होकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि गरीबों और पिछड़ों का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त है लेकिन इसी संविधान को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे स्वतः आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। 


'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि सहारा इंडिया का पैसा देने का वादा किया गया था। लेकिन जब कंपनी द्वारा चंदा दे दिया गया तो अब पैसा भी नहीं लौटाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान अपने हक के लिए दिल्ली जा रहे थे, तो जाने नहीं दिया गया। 


मुकेश सहनी ने लोगों से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि अब जरूरत है कि गरीबों का हक देने वाली सरकार केंद्र और प्रदेश में रहे जिससे गरीबों का हक और न्याय मिल सके।