ARA : बिहार में सुशासन बाबू के सारे दावे फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिहार चुनाव से ठीक पहले अपराधियों ने सुशासन की पोल खोल कर रख दी है. आरा में अपराधियों ने पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है. शहर में दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. क्रिमिनलों ने जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव व सासाराम विधनसभा प्रभारी समेत दो लोगों को गोली मार दी है. पुलिस इस बड़ी वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के नवादा थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव समेत दो लोगों को गोली मार दी है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.
इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय युवा जदयू के नेता प्रिंस सिंह बजरंगी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. जेडीयू नेता रतिकांत तिवारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी अपन एक साथ मिथुन के साथ कही जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मिथुन की मौत हो गई है.
युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव और सासाराम विधनसभा प्रभारी प्रिंस सिंह बजरंगी की हालत नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हुए हैं. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.