चुनाव से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, प्रति लीटर दो रूपये की कटौती

चुनाव से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, प्रति लीटर दो रूपये की कटौती

PATNA: लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में पेट्रोल और डीजल दो रूपया सस्ता हो गया। केंद्र की मोदी सरकार ने मंहगाई से जुझ रही जनता को थोड़ी राहत दी। कल से पेट्रोल और डीजल का दाम दो रूपया कम हो जाएगा। कल शुक्रवार की सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल के नये रेट लागू होगा। 


केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।