चुनाव आयोग तक पहुंच गया कोरोना, श्रम मंत्रालय के 11 अधिकारी भी हुए पॉजिटिव

चुनाव आयोग तक पहुंच गया कोरोना, श्रम मंत्रालय के 11 अधिकारी भी हुए पॉजिटिव

DELHI : दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ते ही चला जा रहा है। दिल्ली  के कई केन्द्रीय मंत्रालय कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बाद अब कोरोना इंट्री चुनाव आयोग से लेकर श्रम मंत्रालय तक में हो चुकी है। श्रम मंत्रालय में जहां कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं वहीं चुनाव आयोग में भी एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिला है।  उसके अलावे दिल्ली मेट्रो, दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर के कुछ अफसर भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं।


सोमवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में कोरोना वायरस के मामले सामने आए। श्रम शक्ति भवन में स्थित मंत्रालय में 11 अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।वहीं चुनाव आयोग में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। यहां ईवीएम डिविजन में काम करने वाला एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढती जा रही है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 56 हजार 611 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 7,135 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 24 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9983 नए केस आए सामने आए हैं और 206 मौतें हुईं। ये भारत में कोरोना के मामलों और मौतों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है।