ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश? ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश? BIHAR: बच्चों में बढ़ रही टाइप-2 डायबिटीज की चिंता, स्कूलों में 'शुगर बोर्ड' लगाने का CBSE ने दिया निर्देश Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Success Story: चंबल के डाकू के पोते ने कर दिया कमाल, पहले IIT पास की; अब बना IAS अधिकारी Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद ससुर की शर्मनाक करतूत, अश्लील वीडियो दिखाकर बहू के साथ जबरन किया गंदा काम; थाने पहुंचा मामला Bael juice side in summer: बेल का शरबत पीने से पहले जरूर जान लें ये 4 बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान?

चुनावी रण में उतरे 'पावर स्टार' पवन सिंह, कल से शुरू होगा दो दिवसीय रोड शो कार्यक्रम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Apr 2024 10:24:58 AM IST

चुनावी रण में उतरे 'पावर स्टार' पवन सिंह, कल से शुरू होगा दो दिवसीय रोड शो कार्यक्रम

- फ़ोटो

PATNA : काराकट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह औरंगाबाद के देव में विश्व विख्यात सूर्य मंदिर में माथा टेक कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस लोकसभा क्षेत्र में 13 मई से नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा। 


दरअसल, काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 13 मई से नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा, इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी यात्रा का आगाज कर दिया है। सुपरस्टार पवन सिंह काराकाट लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उन्होंने वहां किस्मत आजमाने के बजाए मैदान छोड़ दिया। इसके बाद अब वो काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं। 


पवन सिंह ने नामांकन के पहले के रोड शो और जनसंपर्क अभियान का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काराकाट संसदीय क्षेत्र में वह 23-24 अप्रैल को दो दिवसीय रोड शो करेंगे। यह उनकी "जन आशीर्वाद यात्रा" होगी। यात्रा के प्रथम दिन 23 अप्रैल को वह आरा से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान करेंगे। इसके बाद रोड शो की शुरुआत दनवार से सुबह 7:00 बजे होगी। इस दौरान 7:30 बजे तक समर्थकों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद रोड शो करते वह 7.40 बजे कछवा पहुंचेंगे, जहां 8:00 बजे कार्यकर्ता संवाद होगा। 


इसके बाद नासरीगंज में 8:25 से 8:55 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, गोड़ारी में 9:15 से 09:35 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, काराकाट में 09:50 से 10:20 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, बिक्रमगंज में 10:30 से 11:15 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, नोखा में 11:45 से अपराह्न 12:15 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, राजपुर में 12:40 से 01:00 बजे तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, अकोढी गोला में 01:25 से 01:45 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद। डेहरी ऑन सोन में 02:05 से 03:05 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद। 


बारुण में 03:18 से 03:33 बजे तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, नबीनगर में संध्या 04:30 से 06:30 तक रोड शो एवं विशाल जनसभा होगी। इस दिन वें नबीनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को नबीनगर से ही सुबह 7.30 बजे प्रस्थान करेंगे और जन आर्शीवाद यात्रा करते हुए सुबह 9.00 बजे ओबरा पहुंचकर 9:30 बजे तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंगे। इसके बाद दाउदनगर में 10:10 से 11:10 बजे तक रोड शो एवं लघु जनसभा करेंगे।


उधर,  पवन सिंह देव सूर्य मंदिर पहुंचे उससे पहले से ही भीड़ बेकाबू थी. सुरक्षाबलों के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. काराकाट का सांसद कैसा हो- पवन भईया जैसा हो कि नारों से देव का इलाका गूंज उठा. इस दौरान समर्थकों की सेल्फी लेने की होड़ मच गई। पूजा पाठ के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मी से किसी प्रकार की कोई बातें नही की। पवन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से वे गायकी और नायिकी में चर्चित है वैसे ही वे संसद जाकर लोगों की आवाज उठाकर चर्चित बनेंगे। जिस तरह से जनता ने उन्हें अपना प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद दिया है. वही प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद राजनीति की नई पारी में भी मिलेगा।