‘जॉब ट्रेंड चलाना है तो चलाएं लेकिन बताएं कि इसके बदले कितनो की जमीनें लेंगे’ : चिराग पासवान का तेजस्वी पर तीखा तंज

‘जॉब ट्रेंड चलाना है तो चलाएं लेकिन बताएं कि इसके बदले कितनो की जमीनें लेंगे’ : चिराग पासवान का तेजस्वी पर तीखा तंज

PATNA : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि शाह सिर्फ झूठ बोलने और नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं। लेकिन बिहार में अब झूठ और नफरत का ट्रेंड नहीं बल्कि सिर्फ जॉब ट्रेंड चलेगा। तेजस्वी के इस बयान पर लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने तीखा तंज किया है। चिराग ने पूछा है कि तेजस्वी यादव लोगों को जॉब देने के बदले और कितने लोगों की जमीन लेंगे।


चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव जॉब ट्रेंड चलाना चाहते हैं तो चलाएं, उन्हें किसने रोक रखा है। लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि लोगों को जॉब देने के बदले कितनी जमीने लेंगे। सिर्फ कहने से ये बातें नहीं होती हैं, जनता को उनके ऊपर विश्वास भी होना चाहिए कि आप लोग जो कुछ कीजिएगा, कैसे जनता को विश्वास दिलाएंगे। जब आपके ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं, नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले चल रहे हैं और जनता के सामने जब इस तरह के अनेक उदाहरण भी हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्र की सरकार महिलाओं और गरीबों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, तो जनता क्यों आपके ऊपर विश्वास करेगी?


उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पिछले चुनावों में जनता ने उनका खाता भी नहीं खुलने दिया था। इसबार तो जो एक सीट थी, वह भी नहीं मिलने जा रही है। पांच चरण के चुनाव के बाद ही हमलोग बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल चुके हैं। सभी को जानकारी होती है कि किसकी तरफ कितना रूझान आ रहा है। पांच चरण के चुनाव में ही हमलोग सवा तीन सौ सीटें निकाल चुके हैं। छठे चरण की वोटिंग के बाद एनडीए और भी मजबूत स्थिति में होगा। सातवां चरण पूरा होते ही हमलोग चार सौ का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।


वहीं आरजेडी द्वारा यह आरोप लगाने पर कि राजभवन से अधिकारियों को फोन किया जा रहा है, चिराग पासवान ने कहा कि अभी तो राजभवन से खेला हो रहा है। चार जून को ईवीएम में भी खेला हो जाएगा। इन लोगों को जब इतनी जानकारी है तो किस आधार पर ये लोग तीन सौ प्लस का दावा कर रहे हैं। या तो यह लोग कहें की खेला हो रहा है या यह स्वीकार कर लें कि इनकी बड़ी हार होने जा रही है। अभी तो इन लोगों का ईवीएम का रोना बाकी ही है। अभी से उसकी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।