मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Mar 2024 07:11:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान रविवार की शाम पटना पहुंचे। चिराग ने टिकट बंटवारे में उनके ऊपर लग रहे आरोपों पर अपनी सफाई दी है और बताया है कि आखिर क्यों उनकी पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया है। इस दौरान उन्होंने जीजा को टिकट देने पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया।
चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को गठबंधन में मात्र पांच सीटें मिली हैं और पांच सीटों में संभव नहीं है कि सभी को संतुष्ट किया जाए। पार्टी ने काफी सोंच विचार और तमाम तरह की चीजों, फीडबैक के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। टिकट इतनी आसानी से मिलना होता तो शायद बहुत पहले ही इसकी घोषणा हो गई होती। तमाम तरह के सर्वे को देखने समझने और विचार करने में टिकट बंटवारे में देरी हुई। महज पांच सीटों पर 50 और 500 लोगों को संतुष्ट करना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उनकी नाराजगी को भी सम्मान देता हूं। उनकी नाराजगी स्वभाविक है। हर किसी को पार्टी से उम्मीदें और अपेक्षाएं होती हैं और यह सवाल हर बार चुनाव में बरकरार रहता है। ऐसी स्थिति सिर्फ लोजपा (रामविलास) में ही नहीं सभी पार्टियों में यही हाल है। पार्टी ने जो फैसला लिया है उसमें दो चीजों पर प्रमुखता से ध्यान दिया है। टिकट बंटवारे में युवाओं को महत्व दिया गया है। युवा खुद में एक जाति हैं, महिलाएं भी एक जाति हैं।
लोजपा(रा.) प्रमुख ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में युवाओं को भागीदारी हुई है। पांच में से दो सीटें महिलाओं को दी गई हैं। मैं खुद अपने सोशल मीडिया पर युवा बिहारी लिखता हूं। मुखे खुशी है कि यह टीम युवाओं की है और यंग सोंच वाली है। अगर मेरे जीजा जी की बात आती है तो उनकी सारी काबिलियत को समा दिया जाता है सिर्फ यह कहकर कि वो मेरे जीजा हैं लेकिन उस व्यक्ति को देखिए। वे विदेश से पढ़कर आए हैं, लंदन से एनबीए किया है, सफल बिजनेशमैन रहे हैं और वे एक राजनीतिक पृष्टभूमि से आते हैं।
चिराग ने कहा कि जिन भी लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है सब पढ़े लिखे और युवा चेहरे हैं। ये जब चुनकर संसद में जाएंगे तो बिहार की छवि देश और दुनिया के सामने बनेगी। बिहार की छवि बदलने के लिए ऐसे पढ़े लिखे युवाओं का सामने आना जरूरी है। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कहा था कि धोखा देने वाले लोगों को टिकट नहीं देंगे तो वीणा देवी को कैसे टिकट दिया गया, इसपर चिराग ने कहा कि मैं इस बात को मानता हूं कि मैनें कहा था कि जिन्होंने धोखा दिया है उन्हें टिकट नहीं दूंगा लेकिन वीणा देवी उन लोगों में शामिल नहीं हैं।