चिराग का महागठबंधन में होगा स्वागत ! नीतीश को लेकर बोले तेजस्वी के विधायक ... इस बार कुर्सी छोड़कर आने पर ही मिलेगी एंट्री

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Fri, 23 Feb 2024 10:55:56 AM IST

चिराग का महागठबंधन में होगा स्वागत ! नीतीश को लेकर बोले तेजस्वी के विधायक ... इस बार कुर्सी छोड़कर आने पर ही मिलेगी एंट्री

- फ़ोटो

BUXAR : पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में एक बात काफी सुर्खियों में बना हुआ है कि क्या एनडीए की सरकार बनने के बाद चिराग पासवान साथ रहेंगे या फिर अपना रास्ता एक बार फिर से अलग करेंगे? इसके साथ दूसरा सवाल यह किया जा रहा है कि-  क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से वापस महागठबंधन के साथ चले जाएंगे? ऐसे में अब इन तमाम सवालों पर तेजस्वी यादव के विधायक और बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने खुलकर जवाब दिया है।


सुधाकर सिंह ने कहा कि-  हमेंपूरा भरोसा है कि महागठबंधन और इंडिया के नेता ही बिहार के हक की लड़ाई लड़ेंगे। इसका प्रमाण हमने अलग-अलग अवसरों पर दिया भी है। हमलोग बिहार के विकास के लिए काम करते हैं और इसी चीज़ में हमारा धयान रखता है। वहीं, चिराग पासवान के तरफ से तेजस्वी की रैली को उचित  बताए जाने के मामले में राजद विधायक सुधारकर सिंह ने कहा कि -उनकी नाराजगी नीतीश कुमार से बहुत अधिक है जिसकी चर्चा पिछले कुछ दिनों से करना वह भूल गए हैं। पिछले विधानसभा में चिराग पासवान नीतीश कुमार से इतने नाराज थे कि उनके खिलाफ कैंडिडेट उतार दिया था।


सुधाकर सिंह ने कहा कि - मैं चिराग पासवान से पूछना चाहता हूं कि क्या उनकी नाराजगी अब नीतीश कुमार के प्रति दूर हो गई है। मैं कहता हूं कि यदि वह राजद में आना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा। बिहार बदलने वाले किसी भी लोग का हम स्वागत करेंगे। यदि वो बिहार का विकास होता देखना चाहते हैं और हमारे साथ आते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है।


इसके आलावा पिछले दिनों नीतीश कुमार की वापसी को लेकर लालू यादव की तरफ से दरवाजा खुला रखने वाले बयान पर सुधाकर सिंह ने कहा कि- लालू यादव किसी को साथ आने से मना नहीं करते हैं। लेकिन इस बार  दरवाजा खुला होना और कुर्सी खाली होना यह दोनों अलग-अलग विषय है। ऐसे में अब यदि कुर्सी छोड़ कर नीतीश आएंगे तो हम लोग स्वागत करेंगे। इसके आलावा स्वागत करने की कहीं कोई बात नहीं बनती है।


उधर, जन विश्वास यात्रा को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा कि है पहले से तय किया गया था और ऐसा नहीं है कि सत्ता से जाने के बाद हमने ऐसा कुछ फैसला किया है। जनता का भरोसा मुझे और मेरी पार्टी को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।