DESK: चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे लेकर भारत सरकार सतर्क है। कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार ने कल बुधवार को सुबह 11 बजे अहम बैठक बुलायी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में यह अहम बैठक होगी। इसे लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने की बात कही गयी है और पॉजिटिव रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
एनसीडीसी और आईसीएमआर को भी पत्र लिखा गया है। चीन-अमेरिका सहित कई देशों में अचानक कोरोना के मामले तेजी से बढ़े है जिसे देखते हुए पॉजिटिव केसों के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग जरूरी है।
फिलहाल भारत में स्थिति सामान्य हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 112 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव मामलों में गिरावट आई है। एक्टिव केसेज देश में 3490 है। कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी सबसे कम है। 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौते हुई है।