1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Jun 2020 10:29:13 AM IST
- फ़ोटो
DESK : लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारतीय सेना अलर्ट पर है. आ रही जानकारी के अनुसार कल से अब तक हो रहे समझौते की कोशिश का कोई खास असर नहीं हुआ है. सीमा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.
चीन से बातचीत बेनतीजा होने के बाद एलएसी के दूसरे हिस्सों में भी सेना अलर्ट मोड में आ गई है. वहीं भारतीय सेना की तरफ से आज शहीद हुए 20 जवानों का नाम जारी किया जाएगा.
बता दें कि 15-16 जून की रात भारत सैनिकों का दल कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में चीनी कैंप में गया था. भारतीय दल कोई हथियार लेकर नहीं गया था. जहां चीनी सैनिकों ने बॉल्डर, पत्थर, कंटीले तारों और कील लगे डंडों से भारतीय सैनिकों पर हमला बोला. जिसमें कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए. जिस जगह झड़प हुई है उसके ठीक नीचे उफनती हुई श्योक नदी बहती है. कई सैनिकों के नदी में बहने की खबर है. भारत की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 20 जवान शहीद हुए हैं.