Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेगी मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन
1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Dec 2022 03:28:47 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग की। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के सदस्य समेत अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी शामिल हुए। कोरोना को लेकर अब हर सप्ताह मीटिंग की जाएगी और स्थिति की समीक्षा कर सरकार एडवाइजरी जारी करेगी। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल करें और जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है वे बूस्टर डोज जरूर लें।
बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टेस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ाने पर चर्चा हुई। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब राज्यों को मास्क लाने के निर्देश लाकर अनुपालन कराना होगा। सरकार ने कहा है कि अब कोरोना को लेकर निगरानी बढ़ाई जाएगी। सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने को कहा है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, उनसे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील की गई है।
कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आय़ोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या ज्यादा उम्र के लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। डॉ वीके पॉल ने कहा कि केवल 27 से 28 फीसदी लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज ली है। हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वह यह डोज लगाएं। बूस्टर डोज अनिवार्य है और सभी के लिए निर्देशित है।
कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर हाई लेवल बैठक का जिक्र करते हुए लिखा, "दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ एक रिव्यू मीटिंग हुई. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी को निर्देश दिए हैं कि अलर्ट पर रहें और सर्विलांस को लगातार बढ़ाने का काम करें. हम किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."