CHHAPRA : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है छपरा से जहां बाहुबलियों ने सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैली है. हालांकि इस बड़ी वारदात में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. लेकिन मारपीट में कई लोगों जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सारण जिले के नया गांव थाना इलाके की है. जहां शीतलपुर पावर ग्रिड के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. मिली जानकारी के मुताबिक कई राउंड फायरिंग की गई है. हालांकि किसी को भी गोली लगने की सूचना अबतक नहीं है. लेकिन मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस इलाके में फायरिंग की गई थी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया की जमीन विवाद में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.