CHHAPRA : बिहार में इन दिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. छपरा से एक ऐसी वारदात सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. बहन की विदाई कराने पहुंचे भाई का ससुराल वालों ने मर्डर कर दिया. लड़की के ससुराल वालों ने उसके पिता को भी चाकू से गोद दिया. जख्मी पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के भगवान बाजार थाना इलाके के गरहीतीर मोहल्ले की है. जहां ससुराल में बेटी की विदाई कराने पहुंचे पिता और उसके भाई पर ससुराल वालों ने हमला बोल दिया. इस घटना में भाई की मौत हो गई. जबकि लड़की के पिता अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रिवीलगंज के सिताब दियारा निवासी रामस्नेही राय अपनी बेटी के साथ घरेलू हिंसा की खबर सुनकर बेटी से मिलने पहुंचे थे. जहां बेटी के ससुराल वालों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले में रामस्नेही राय जख्मी हो गए जबकि उनके पुत्र जितेंद्र राय चाकू की लगने से मौत हो गई. पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
मृतक की मां सुनैना देवी ने बताया कि उनका दामाद बाहर काम करता है. उसकी गैर मौजूदगी में देवर और ससुराल के अन्य सदस्य लगातार उसे प्रताड़ित करते थे. जिसकी खबर आज उसने अपने पिता को दी. इसके बाद सभी लोग बेटी से मिलने उसके ससुराल पहुंचे थे जहां पहले से तैयारी में बैठे देवर और अन्य लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. टाउन डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. सभी आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस उनके ठिकानों के बारे में पता लगा रही है.