चेन्नई में बारिश बिगाड़ेगी खेल... आज से शुरू होगा भारत-बांग्लादेश टेस्ट; जानें कब और कैसे देखें लाइव

चेन्नई में बारिश बिगाड़ेगी खेल... आज से शुरू होगा भारत-बांग्लादेश टेस्ट; जानें कब और कैसे देखें लाइव

DESK : भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। मगर अब  इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। यह खबर मौसम को लेकर है। दरअसल, पहले टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं। अब यह सवाल उठता है कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? 


जानकारी के अनुसार भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मैच आज (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 9.30 से शुरू होगा। मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। यह मौसम को लेकर है। 


दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा। Accuweather.com के मुताबिक चेन्नई में गुरुवार (19 सितंबर) को बारिश की आशंका 46 प्रतिशत तक रहेगी। इस दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूरी तरह बादल छाए रहने की आशंका 56 प्रतिशत है. हवाओं की गति 39 km/h तक रहेगी। 


भारतीय टीम लगभग 40 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी, वहीं पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करके भारत पहुंची बांग्लादेश की टीम भी जोश से भरी होगी। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक रहने वाली है। खैर बांग्लादेश आज तक भारत को टेस्ट क्रिकेट में नहीं हरा पाया है। दोनों के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 11 बार तिरंगा लहराया है, वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं।