JHARKHAND: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने छठा समन भेजा था। आज ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन हेमंत सोरेन इस बार भी ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को आज बुलाया था। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किये गये थे।
लेकिन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन दुमका के लिए प्रस्थान कर गये। जिस जगह पर ईडी का कार्यालय है उसी रास्ते से मुख्यमंत्री का काफिला दुमका के लिए रवाना हुआ लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं गये।
जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें आज उपस्थित होने को कहा है। कोर्ट में याचिका विचाराधीन होने की वजह से हेमंत सोरेन पहले उपस्थित नहीं हो पाए थे। इस बार रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में उनके उपस्थित की उम्मीद जतायी जा रही थी। क्योंकि ईडी ने छठी बार उन्हें समन भेजा था लेकिन इस बार भी वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे।
बता दें कि ईडी ने पहली बार 8 अगस्त को समन भेजा था और 14 अगस्त को पूछताछ के लिए दफ्तर में बुलाया था। लेकिन जब वे उपस्थित नहीं हुए तब दूसरी बार समन जारी किया गया। इस बार 19 अगस्त को समन भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया गया। लेकिन इस बार भी वे ईडी कार्यालय नहीं गये तब ईडी ने तीसरा समन 1 सितंबर भेजा था और 9 सितंबर को प्रस्तुत होने को कहा लेकिन तीसरे समन पर भी वे ईडी दफ्तर में उपस्थित नहीं हुए।
फिर चौथी बार 17 सितंबर को समन भेजा गया और 23 सितंबर उपस्थित होने कहा गया। फिर इस बार जब वे उपस्थित नहीं हुए तब पांचवी बार 26 सितंबर को समन जारी किया गया और 4 अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया। पांचवे समन के बावजूद सीएम हेमंत सोरेन किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुए तब अब छठा समन 11 दिसंबर को भेजा गया है।
इस बार उन्हें 12 दिसंबर को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा गया था लेकिन वे इस बार भी नहीं पहुंचे। CM हेमंत सोरेन को दुमका जाना था। दुमका में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था। इसलिए जिस जगह पर ईडी का कार्यालय है उसी रास्ते से मुख्यमंत्री का काफिला दुमका के लिए रवाना हुआ लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे।