SARAN: बिहार के छपरा में ट्रेन के टीटीई ने देवदूत बनकर एक यात्री की जान बचाई है। छपरा में यात्रा के दौरान अचानक ट्रेन संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद बुजुर्ग को अचेत देखकर कोच में अफरा-तफरी मच गई। वहीं ड्यूटी पर तैनात टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार ने बुजुर्ग की जान बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
जानकारी के मुताबिक यात्री को चलती ट्रेन में ही सीपीआर और माउथ टू माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देने की वजह से उसकी जान बच गई। यह घटना आम्रपाली एक्सप्रेस जो अमृतसर से जयनगर जाती है। उसकी बताई जा रही है। इस ट्रेन में हाजीपुर के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति पैसेंजर जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। बुजुर्ग शख्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो अचेत हो गए।
वहीं बैठी यात्री की पत्नी ने चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई। महिला को देखकर टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार मौके पर पहुंच गए. दोनों ने बिना समय गवाए सीपीआर और माउथ टू माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू कर दिया। लगभग 5 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद यात्री की स्थिति में सुधार देखने मिला. जिसके बाद बुजुर्ग ने अपनी आंखें खोली और उठकर बैठ गए. इसके बाद कोच मौजूद सवारी ने कहा कि टीटीई साहब ने देवदूत का काम किया है।
इधर, ट्रेन के हाजीपुर पहुंचने पर डॉक्टर ने यात्री इलाज किया और हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा बुजुर्ग यात्री की जान बचाने पर उनकी सराहना की जा रही है। इसके साथ ही हर तरफ इस खबर को लेकर काफी चर्चा कि जा रही है। इसके साथ ही इस बात को लेकर तारीफ़ भी कि जा रही है।