GPS के भरोसे कार चलाना पड़ गया भारी, अधूरे पुल से गिरकर 3 की मौत

GPS के भरोसे कार चलाना पड़ गया भारी, अधूरे पुल से गिरकर 3 की मौत

DESK: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जीपीएस के भरोसे चल रही एक कार अधूरे पुल से नीचे गिर गई। जिससे कार में सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। 


मृतकों के परिजनों का दावा है कि कार में सवार सभी लोग जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे और यही कारण है कि वे अधूरे पुल पर पहुंच गए। पुलिस भी इसी बात की पुष्टि कर रही है। हादसा खालपुर-दातागंज मार्ग पर हुआ जब पीड़ित बरेली से बदायूं जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, बाढ़ के कारण पुल का एक हिस्सा टूट गया था, लेकिन इसे जीपीएस सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया था। 


जांच अधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल के पास कोई चेतावनी संकेत नहीं थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि ड्राइवर नेविगेशन सिस्टम पर भरोसा कर रहा था और उसे यह एहसास नहीं हुआ कि पुल खराब है।


इस हादसे से एक बार फिर जीपीएस सिस्टम पर निर्भरता के खतरों पर सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जीपीएस सिस्टम को हमेशा एक माध्यम के रूप में ही इस्तेमाल करना चाहिए और किसी भी सूचना की पुष्टि स्वयं कर लेनी चाहिए।


जीपीएस सिस्टम के भरोसे मंजिल तक पहुंचने की कोशिश किसी की जिंदगी का आखिरी पल भी हो सकता है यह किसी ने सोचा नहीं था। उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में जा रहे कार सवार 3 दोस्तों की अधूरे पुल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जीपीएस सिस्टम के सहारे गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया। रविवार को एक कार के पुल से रामगंगा नदी में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। 


घटना खालपुर-दातागंज मार्ग की रविवार की सुबह 10 बजे हुई। कार सवार बरेली से बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे तभी जीपीएस के चक्कर में हादसे के शिकार हो गये और कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। क्षतिग्रस्त पुल के रास्ते पर कोई सुरक्षा अवरोध, बेरिकेडिंग्स या चेतावनी संकेत नहीं था जिसके कारण यह जानलेवा दुर्घटना हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।