BIHAR NEWS : शादी से तीन दिन पहले SSB जवान की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, मातम में बदला ख़ुशी का माहौल

BIHAR NEWS : शादी से तीन दिन पहले SSB जवान की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, मातम में बदला ख़ुशी का माहौल

BANKA : बिहार के बांका से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एसएसबी जवान उज्ज्वल कुमार चौधरी उर्फ गोल्डन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। 26 वर्षीय उज्ज्वल शनिवार की देर शाम नाथनगर के रामपुर खुर्द स्थित धनुक टोला के हादसे का शिकार हो गया। वह बांका के टाउन थाना क्षेत्र के चमरेली चंदन नगर निवासी हलदर प्रसाद चौधरी का पुत्र था। 

 

जानकारी के मुताबिक, उज्ज्वल की 27 नवंबर को ही शादी होने वाली थी।अपनी शादी को लेकर वह खुद से अतिथियों को आमंत्रण देने निकला था। उज्ज्वल के मंगेतर की मां ने बताया कि शादी को लेकर घर पर सगे-संबंधी पहुंचने लगे थे। घर में खुशियों का माहौल था, लड़के वाले 25 नवंबर को लग्न लेने आने वाले थे लेकिन अब हादसे के बाद घर में मातम पसरा है। 


बताया जा रहा है कि दो साल पहले उज्ज्वल को एसएसबी में नौकरी लगी थी और अरुणाचल प्रदेश में पहली पोस्टिंग हुई थी। जिसके बाद अभी वो दानापुर में पदस्थापित थे। जब उज्ज्वल भागलपुर आने के लिए बस पर सवार हुआ तो उस समय उसने कहा था कि नाथनगर थाना के पास किसी दांत के डॉक्टर के पास जा रहा है। उज्ज्वल की मौत की सूचना पर उनकी मंगेतर अपने भाई के साथ पहुंची, जो शव को देखकर बदहवास हो गई। 


इधर, मृतक के चचेरे भाई भारद्वाज ने बताया कि शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, तीन दिन बाद शादी होने वाली थी। कुछ दिन पहले ही उज्ज्वल का जेनऊ हुआ था। सबकुछ ठीक चल रहा था, परिवार में उत्साह का माहौल था। हालांकि अचानक से बुरी खबर आई और पूरा परिवार टूट गया. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस और मधुसूदनपुर थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि डेढ़ साल पहले उज्ज्वल के बड़े भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।