CHAPRA: DJ बजाने को लेकर छपरा में मंगलवार की रात विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया, नौबत मारपीट तक पहुंच गई और पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की जमकर पिटाई कर दी गई.
मामला छपरा के एकमा थाना इलाके के परसा दक्षिण टोला की है. DJ बजाने को लेकर हुए विवाद में पूर्व मंत्री के दामाद के भाई को गंभीर चोट लगी है.
बताया जाता है कि डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पूर्व मंत्री गौतम सिंह के दामाद के भाई सत्येंद्र सिंह की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए.
घायल अवस्था में सत्येंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.