छपरा में अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली, पैसा लेकर जा रहे थे बैंक

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Nov 2019 02:06:17 PM IST

छपरा में अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली, पैसा लेकर जा रहे थे बैंक

- फ़ोटो

CHAPRA: इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के मालिक को गोली मार दिया है. वह पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

घायल पेट्रोल पंप मालिक को इलाज के लिए गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा हॉल के पास की है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक पैसा लेकर बैंक जा रहे थे. इस दौरान ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी. इस दौरान मालिक ने पैसा लूटने की कोशिश करने लगे. लेकिन घायल मालिक ने पैसों  से भरा बैग को फेंक दिया. जिससे पैसा बच गया. आक्रोशित लोगों ने जब अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो वह फरार हो गए. इस दौरान अपराधी बाइक छोड़ गए. नाराज लोगों ने अपराधियों के बाइक में आग लगा दिया.