नवादा: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलती ट्रेन से टीचर को फेंका, इलाज के दौरान हुई मौत

नवादा: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलती ट्रेन से टीचर को फेंका, इलाज के दौरान हुई मौत

NAWADA: नवादा में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलती ट्रेन से शिक्षक को बाहर फेंक दिया. इलाज के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया. दरअसल सिसवा गांव के रहने वाले रितेश कुमार सासाराम में टीचर हैं. अपने परिवार के साथ तीज मनाने के लिए वह नवादा अपने घर आए थे. गुरुवार देर रात वह नवादा से रामपुरहाट ट्रेन पकड़कर सासाराम जा रहे थे. ट्रेन में सफर करने के दौरान 4 से 5 की संख्या में अपराधी शिक्षक से जबरन लूटपाट करने लगे. अपराधियों ने रितेश से उनका बच्चा भी छीनने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें ट्रेन के नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट