चलती ट्रेन में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, बीचबचाव करने गयी सिपाही की भी पिटाई, देखिये वीडियो

चलती ट्रेन में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, बीचबचाव करने गयी सिपाही की भी पिटाई, देखिये वीडियो

DESK: चलती ट्रेन के महिला बोगी में सीट को लेकर महिलाओं के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी. पहले जुबानी जंग हुई और फिर लात, घूंसे सब चले. महिलायें इतनी खूंखार बन गयी कि एक सिपाही बीचबचाव करने आयी तो उसे भी बुरी तरह पीट डाला. महिला सिपाही को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मुंबई की लोकल ट्रेन में वाकया

ये वाकया मुंबई की लोकल ट्रेन में हुआ. मुंबई की धड़कन कही जानें वाली लोकल ट्रेन में शाम के वक्त अमूमन भारी भीड़ होती है. इस दौरान सीट पर बैठने के लिए यात्रियों के बीच विवाद होना आम बात है लेकिन ट्रेन में महिलाओं के लिए रिजर्व डब्बे में जो हुआ वैसा शायद ही कभी देखने को मिलता है. इस डब्बे में महिलाओं के बीच थप्पड़, लात-घूंसे सब चले. एक दूसरे का बाल भी जमकर खींचा गया।


ये वाकया बीती शाम यानी बुधवार को लगभग 8 बजे हुआ. मुंबई सेंट्रल रेलवे के तहत ठाणे से पनवेल जा रही लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच जमकर मार पीट हुई. ट्रेन में सवार महिलाओं ने ही बताया कि झगड़े की शुरूआत सीट को लेकर हुई. एक ही सीट पर दो महिलाओं ने अपना अधिकार जताना शुरू कर दिया. विवाद की शुरूआत में जुबानी जंग हुई. इसके बाद दोनों महिलाओं के समर्थन में और औरतें जुट गयीं. थोड़ी ही देर में मारपीट की शुरूआत हो गयी।


दोनों तरह से जमकर मारपीट होने लगी. लोकल ट्रेन का डब्बा अखाडा बन गया. मामला जब काफी आगे बढ़ गया तो उस बोगी में सवार दूसरी महिलाओ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एक महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंची और बीचबचाव की कोशिश करने लगी. लेकिन आपस में भिडी महिलाओं ने सिपाही को भी पीट दिया. महिला पुलिसकर्मी भी इस मारपीट में घायल हो गईं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


इस संबंध में वाशी जीआरपी पुलिस ने मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ आईपीसी 353, 332, 504 के तहत मामला दर्ज किया है. जीआरपी थानेदार संभाजी कटारे ने बताया कि मारपीट करने वाली दो महिलाओं की पहचान कर ली गयी है. इसमें शामिल दूसरी महिलाओं की भी पहचान की जा रही है.