चलती बाइक पर बोरसी सुलगा कर हाथ सेंकने का बनाया वीडियो: पुलिस ने गर्मी का कर दिया दूसरा इंतजाम, देखिये वीडियो

चलती बाइक पर बोरसी सुलगा कर हाथ सेंकने का बनाया वीडियो: पुलिस ने गर्मी का कर दिया दूसरा इंतजाम, देखिये वीडियो

DESK: बाइक पर स्टंटबाजी करने के शौकीन दो युवकों ने ठंढ़ के मौसम में कुछ अलग किस्म का स्टंट किया। उन्होंने चलती बाइक पर बोरसी सुलगाया और फिर उस पर हाथ सेंकने का स्टंट किया। इसका वीडियो वायरल हो गया फिर पुलिस ने उनके शरीर को गर्मी देने का दूसरा इंतजाम कर दिया। 


इंदौर में गर्मी का अलग इंतजाम

दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर में ये वाकया हुआ है. इंदौर समेत पूरे उत्तर भारत में अभी कड़ाके की ठंढ़ पड़ रही है. इसी बीच इंदौर में दो लड़कों का वीडियो वायरल हो गया. इसमें एक लड़का बाइक चला रहा है तो दूसरा लड़का चलती बाइक पर बोरसी (अंगीठी) रख कर साथ में चल रहा है. सड़क पर चल रहे लोगों ने इस स्टंटबाजी का वीडियो बनाया औऱ फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया।


पुलिस ने किया गर्मी का इंतजाम

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइक की पहचान की, जिस पर ये स्टंट किया जा रहा था. वह एमपी 09 एनडी 6420 नंबर की हीरो होंडा स्पेंलडर गाड़ी थी. गाड़ी का मालिक कैलाश वर्मा नाम का आदमी निकला. पुलिस ने कैलाश वर्मा से पूछताछ की तो पता चला कि वह बाइक उनका बेटा रोहित वर्मा चलाता है. कैलाश वर्मा से पूछताछ में बाइक पर बोरसी जलाने वाले दोनों युवकों की पहचान हो गयी. इसमें से एक रोहित वर्मा था तो दूसरा उसका दोस्त प्रदीप यादव था. कैलाश वर्मा ने बताया कि वे तीर्थ यात्रा पर गये थे इसी बीच उनके बेटे ने ये कारनामा किया है।


गाड़ी हुई जब्त, चलाने वालों पर केस

इंदौर पुलिस ने उस बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ज्वलनशील पदार्थ को जलाकर बाइक पर सफर करना न सिर्फ अपने लिए बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक है। ऐसा करना प्रतिबंधित है। इंदौर यातायात पुलिस के सूबेदार अमित यादव ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। गाड़ी जब्त कर ली गयी है वहीं विजयनगर थाने में दोनो लड़कों के खिलाफ धारा 279, 285 और 290 के तहत केस दर्ज किया गया है।