मोतीचूर के 'चकनाचूर' होने का पहले ही पता चल चुका था, फिल्म देखकर फूट-फूटकर रोई थीं आथिया

मोतीचूर के 'चकनाचूर' होने का पहले ही पता चल चुका था, फिल्म देखकर फूट-फूटकर रोई थीं आथिया

MUMBAI: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मोतीचूर चकनाचूर रिलीज हो चुकी है. लेकिन दर्शकों का अटेंशन पाने में यह फिल्म फेल हो गई है. फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं. लेकिन खास बात यह है कि मोतीचूर के चकनाचूर होने का अंदेशा फिल्म की हीरोइन आथिया शेट्टी को पहले ही पता चल चुका था. 


फिल्म की डायरेक्टर देबमित्रा बंसल ने बताया है कि फिल्म देखकर आथिया शेट्टी फूट-फूटकर रोने लगी थीं. एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा कि- 'आथिया ने फिल्म देखी. वो एंड रिजल्ट देखकर शॉक्ड हो गई थीं. उन्होंने कहा कि ये बहुत बुरी फिल्म थी. ये रिलीज नहीं हो सकती. इतना हार्डवर्क करने के बाद रिजल्ट देख वो उदास हो गई. जिस दिन उन्होंने फिल्म देखी वो रोनी लगी थीं.'


आपको बता दें कि फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में आथिया शेट्टी लीड रोल में हैं. वहीं इस मूवी में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट रोल में हैं.  इस फिल्म से डायरेक्टर भी बहुत निराश हैं. डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने मूवी को बर्बाद कर दिया. देबमित्रा ने कहा- 'मुझे फिल्म तब दिखाई गई थी जब कोर्ट ने राजेश भाटिया को आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि आपको निर्देशक को फिल्म दिखानी होगी. फिल्म देखने के बाद, मैंने मन ही मन सोचा कि, उन्होंने ये क्या बनाया है? फिल्म की कहानी को पूरी तरह से बदल दिया गया था. ये वो कहानी नहीं है जिसे मैंने बनाने के लिए निर्धारित किया था. उन्होंने मेरी फिल्म और मेरे करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.'