Bihar Crime : बेखौफ हुए अपराधी! पहली अर्घ्य के दिन सुबह - सुबह किसान को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Bihar Crime : बेखौफ हुए अपराधी! पहली अर्घ्य के दिन सुबह - सुबह किसान को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। सूबे के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है।इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगुसराय से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।


जानकारी के मुताबिक बेगूसराय में एक बार फिर बड़ी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है । सुबह-सुबह सोए हुए अवस्था में एक किसान युवक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव की है।


वहीं, मृतक किसान यूवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव के वार्ड-16 निवासी युगेश्वर महतो के करीब 30 वर्षीय बेटा श्याम विनोद महतो के रुप में हुई है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान विनोद महतो अपने चक्की डेरा पर सोया हुआ था। हथियार से लैस बदमाशों ने सोए हुए किसान को डेरा से बुलाकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर लगते हैं गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । हत्या से नाराज लोगों लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। वहीं हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । 


बता दे लोक आस्था का महापर्व छठ के डूबते सूरज को अर्घ्य से पहले ही किसान युवक को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।