केंद्र सरकार ने बिहार में भेजी स्पेशल टीम, कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने बिहार में भेजी स्पेशल टीम, कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला

DELHI : बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में एकाएक हुई वृद्धि के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. मोदी सरकार ने बिहार को तुरंत मदद देते हुए बिहार में एक सेंट्रल की स्पेशल टीम भेजने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने बिहार में हाई लेवल मल्टी सेंट्रल डिक्शनरी टीम भेजने का फैसला किया है.


केंद्र सरकार की तरफ से 9 राज्यों में 10 टीमें भेजी जा रही हैं. यह टीमें 9 राज्यों में बिगड़े हुए हालात को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं. उसको राज्यों में लागू कराने का जिम्मा भी इन टीमों के ऊपर होगा.


केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि इन स्पेशल टीमों को भेजने का मकसद राज्यों को मदद देना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रोजाना होने वाली ऑफिशियल ब्रीफिंग में कहा है कि केंद्र अपने अस्तर से कोरोना संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन राज्यों के साथ बेहतर सामंजस्य के लिए अब इन टीमों को भेजा जा रहा है.