बक्सर में मिले कोरोना के 15 संदिग्ध, एर्नाकुलम एक्सप्रेस से पहुंचे 500 यात्री

बक्सर में मिले कोरोना के 15 संदिग्ध, एर्नाकुलम एक्सप्रेस से पहुंचे 500 यात्री

BUXAR: एर्नाकुलम एक्सप्रेस से करीब 500 यात्रियों बक्सर पहुंचे. इस दौरान सभी की जांच की गई. जिसमें 15 यात्री कोरोना के मरीज मिले हैं. सभी संदिग्ध को बक्सर सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. बाकी यात्रियों को घर भेज दिया गया है. 

आदेश के पहले से चली थी ट्रेन

बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बंद करने के आदेश से पहले ही यात्रियों को लेकर चली थी. जिसके बाद वह मंगलवार की बक्सर पहुंची. पहले से ही प्रशासन को इसकी जानकारी थी कि ट्रेन आ रही है. ट्रेन के आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सभी यात्रियों को लाइन में खड़ा कर एक-एक जांच की.


बक्सर स्टेशन सील

पहले से ही ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. सभी रेलवे के अधिकारी इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन आने के बाद स्टेशन सील कर दिया गया है. स्टेशन को सैनिटाइज किया गया है.