बक्सर में 6 साल की मासूम को हुआ कोरोना, एक हफ्ते में ग्रीन जोन से बाहर हुए शाहाबाद के सभी जिले, देखिये पूरा आंकड़ा

बक्सर में 6 साल की मासूम को हुआ कोरोना, एक हफ्ते में ग्रीन जोन से बाहर हुए शाहाबाद के सभी जिले, देखिये पूरा आंकड़ा

PATNA : बिहार में कोरोना अब तेजी से फ़ैल रहा है. एक सप्ताह पहले तक ग्रीन जोन की एरिया में शामिल शाहाबाद जोन अब हॉट स्पॉट और नॉन-हॉट स्पॉट इलाके में तब्दील हो गए हैं. शाहाबाद के भोजपुर (आरा), बक्सर, कैमूर (भभुआ) और रोहतास (सासाराम) में कोरोना के मामले सामने आये. इस इलाके में सबसे पहले बक्सर जिले से 16 अप्रैल को 2 मामले सामने आये थे. आज 24 अप्रैल तक इन इलाकों में कुल 26 मामले सामने आ गए हैं. 


शाहाबाद के लिए दुःख की खबर है कि अब तक इस इलाके से एक भी मरीज ठीक नहीं हुए हैं. बक्सर में सबसे ज्यादा मामले हैं, जबकि भोजपुर में सबसे कम मामले सामने आये हैं. बक्सर में आज 6 साल की एक मासूम बच्ची को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. बक्सर में 10, कैमूर (भभुआ) में 8, रोहतास (सासाराम) में 7 और भोजपुर (आरा) में 1 मामला मिला है. बक्सर में तेजी से बढ़ते हुए कुल 10 मामले हो गए हैं. इससे पहले यहां से 8 मामले सामने आये थे. बक्सर में पहली बार 16 अप्रैल को दो मामले, फिर 19 अप्रैल को दो मामले, फिर 21 अप्रैल को चार मामले और आज 23 अप्रैल को दो नए मामले सामने आने के बाद इस जिले में कुल 10 कोरोना मरीज हो गए हैं.



भोजपुर में अब तक बस एक ही मामला सामने आया है. जिसकी रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद 21 अप्रैल को रोहतास (सासाराम) से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. फिर इस जिले में 23 अप्रैल को 6 मरीज पॉजिटिव पाया गया. जिससे यहां मरीजों की संख्या 7 हो गई है. अब तक ग्रीन जोन में शामिल कैमूर जिले से अचानक बीते दिन 23 अप्रैल को एक साथ 8 मामले सामने आये. सासाराम और कैमूर के सभी मरीज पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने से संक्रमित बताये जा रहे हैं.