DESK : कोलकाता के बड़े कारोबार तेजपाल सिंह के अपहण कांड का किस्सा सुलझने लगा है. बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने इस वारदात की तह तक जाने के लिए एक साथ मिलकर छापेमार शरु कर दी है.
खबर के मुताबिक बंगाल के कारोबारी तेजपाल सिंह को अगवा करने के बाद 33 दिन तक पटना के अपार्टमेंट में रखा गया था. बताया जाता है कि तेजपाल सिंह कि रिहाई को लेकर अपराधियो ने 3 करोड़ की मोटी रकम फिरौती के तौर पर ली थी.
बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने इस मामले में भोजपुर से इस कांड के सरगना अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार किया है. यही नहीं पटना से एक युवती को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.