BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां चचेरे नाना के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने लगे एक छात्रा की डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,घटना की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दी गई है। उसके बाद गोताखोर की टीम को बुलाकर शव को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा इमली घाट के बूढी गंडक नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान नौला पंचायत के गारा गांव के वार्ड- 1 निवासी रवि रंजन पंडित की 10 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है। छात्रा अपनी नाना सह मुजफ्फरा निवासी रंजीत पंडित के यहां बचपन से रहकर पढ़ाई करती थी। वह पांचवी क्लास की छात्रा थी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरा निवासी चचेरे नाना मृतक कैलाश पंडित के श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर सतलहान में पल्लवी स्वजनों के साथ मुजफ्फरा इमली घाट के बूढी गंडक नदी में स्नान करने गई थी।इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत डूबने से हो गई। स्थानीय मछुआरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। हालांकि उसे चिकित्सक के यहां इलाज हेतु ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के स्वजनों में रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर गांव व ननिहाल में मातमी सन्नाटा पसर गया है।मृतका की मां मधु देवी अपनी पुत्री की शव से लिपटकर चीत्कार मारकर रो रही है। इधर घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मृतका की पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पंसस मुकुल प्रकाश व पूर्व उप मुखिया राजकुमार पंडित ने बताया कि मृतक का परिवार बेहद गरीब है। उन्होंने आपदा के तहत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की मांग अधिकारी से की है। वहीं एक सप्ताह के अंदर एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से माहौल गमगीन हो गया है।