बजट के झटके से उबरा बाजार, सेंसेक्स में बड़ा उछाल

बजट के झटके से उबरा बाजार, सेंसेक्स में बड़ा उछाल

DELHI : बजट 2020 के झटके से नीचे गया बाजार अब एक बार फिर से मजबूती के साथ ऊपर आया है। मंगलवार को सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40178 पर खुला है। सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स में तकरीबन 560 अंकों का उछाल दर्ज किया गया है। 


शनिवार को आम बजट पेश होने के बाद बाजार तेजी के साथ नीचे गया था और सेंसेक्स में तकरीबन 1000 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी. शनिवार को सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद हुआ था. माना जा रहा था कि आम बजट में स्पष्टता नहीं होने के कारण शहर कारोबारियों में निराशा हुई थी,जिसके कारण सेंसेक्स में गिरावट हुई थी. 

बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार पूरी तरह से उबरा दिखाई दिया. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया है.