1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Sep 2022 07:16:12 AM IST
- फ़ोटो
DESK: ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 96 की उम्र में एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। गुरुवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हे डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था। पिछ्ले कुछ दिनों से वे स्कॉटलैंड स्थित अपने बाल्मोरल कैसल में थी। वह हर साल गर्मियों में यहां आती थीं। उनकी सेहत लगभग एक साल से खराब चल रही थी, लेकिन गुरुवार को महारानी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। दरअसल, महारानी फरवरी में कोविड-19 की चपेट में भी आई थी।
उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर क्वीन एलिजाबेथ के साथ तस्वीरें शेयर की है और लिखा है, 'महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं। 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा।
नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा है, 'एक बैठक के दौरान उन्होने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं उस भाव को हमेशा संजो कर रखूंगा।'