मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड : ED ने महापापी ब्रजेश ठाकुर की रत्तीभर संपत्ति भी नहीं छोड़ी, मां और बेटे के नाम वाली प्रॉपर्टी भी जब्त

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड : ED ने महापापी ब्रजेश ठाकुर की रत्तीभर संपत्ति भी नहीं छोड़ी, मां और बेटे के नाम वाली प्रॉपर्टी भी जब्त

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है. ED की टीम ने मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में ब्रजेश ठाकुर की करोड़ों की अचल संपत्ति जब्त कर ली है.


ईडी की टीम ने मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के पचदही गांव के पैतृक घर और समस्तीपुर के ताजपुर रोड स्थित मनोरमा भवन को अटैच कर लिया है. सकरा में ब्रजेश ठाकुर की मां मनोरमा देवी और बेटे राहुल आनंद के नाम से 34 डिसमिल जमीन को ईडी ने अटैच किया है.


आपको बता दें कि बालिका गृह यौन शोषण मामले का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 20 आरोपी जेल की सजा काट रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट कर रहा है.