DESK: बीजेपी के नेता और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी लगातार सरकार पर हमलावर दिखते हैं। इस बार उन्होंने बीपीएससी पेपर लीक को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने अभ्यर्थियों के भविष्य को अंधकार में बताते हुए पेपर लीक मामले की जांच कराने की मांग की है।
वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'बीपीएससी में हुई धांधली से 6 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अंधेरे में है। निष्पक्ष जांच, मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी, परीक्षा की तारीख पर संशय एवं BPSC चेयरमैन की बर्खास्तगी जैसे कई मुद्दे हैं, जिनपर तत्काल कार्रवाई न्याय के साथ विकास की अवधारणा को मजबूती देगी।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि कई अभ्यर्थी अलग-अलग माध्यम से मुझसे संपर्क कर रहे हैं। पेपर लीक होने के कारण उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई। अभ्यर्थी अब अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। साथ ही BPSC के चेयरमैन को बर्खास्त कर आयोग के साख को बचाएं।