बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Apr 2024 05:03:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: नीतीश कुमार की पार्टी में स्व. बीपी मंडल के पोते निखिल मंडल के साथ अजीबोगरीब खेल हो गया है। निखिल मंडल यह उम्मीद लगाकर बैठे थे कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से टिकट देगी। लेकिन पार्टी ने टिकट बांटते समय उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की। अब निखिल मंडल के साथ नया खेला हो गया है।
प्रवक्ता बनाकर हटाया
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपने प्रवक्ताओं की टीम को बड़ा किया है। आज चार नये प्रवक्ता और 10 मीडिया पैनलिस्ट बनाये गये हैं। निखिल मंडल के साथ इसमें भी खेल हो गया। एक दिन पहले जेडीयू ने अपने प्रवक्ताओं की जो सूची तैयार की थी, उसमें निखिल मंडल का नाम शामिल था। लेकिन एक दिन बाद ही उस सूची को रद्द कर नया लिस्ट जारी कर दिया गया है। जिससे निखिल मंडल का नाम ही हटा दिया गया। यानी जेडीयू ने निखिल मंडल को प्रवक्ता बनाने लायक भी नहीं समझा।
बौखलाकर प्रदेश अध्यक्ष को हैसियत बतायी
इस वाकये के बाद निखिल मंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जमकर कोसा है। निखिल मंडल ने लिखा है कि कल जदयू की चुनाव अभियान समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तीन नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की, जिसमें मुझे भी जगह दी गई थी। यह सूची मीडिया के साथियों को भी भेज दी गई थी। फिर पार्टी ऑफिस से खबर आयी कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने लिस्ट रोक दिया है और कल संशोधित लिस्ट जारी की जाएगी। आज जब लिस्ट जारी की गई तो सारे पुराने नाम उसमें शामिल हैं, सिर्फ मेरा नाम हटा दिया गया है।
निखिल मंडल ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हैसियत बताते हुए लिखा है कि उमेश कुशवाहा ग़लतफ़हमी के शिकार हो गए हैं। निखिल ने लिखा है कि यह पार्टी ना उमेश कुशवाहा की है, ना मेरी है। यह पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ नीतीश कुमार की है, जो मेरे राजनीतिक गुरु हैं और पहले भी उन्होंने ही मुझे प्रवक्ता बनाया था। पिछली कमेटी में मुझे प्रदेश प्रवक्ता नीतीश कुमार जी ने ही बनाया था। प्रदेश अध्यक्ष जी, आपकी कृपा से ना राजनीति में हूं और ना किसी पद पर हूं। वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव आप भी हारे और मैं भी हारा। आप प्रदेश अध्यक्ष हैं तो नीतीश कुमार जी के आशीर्वाद से, ना कि अपनी क़ाबिलियत से।
बौखलाये निखिल मंडल ने कहा है कि पार्टी में पिछले 19 साल से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और नीतीश कुमार जी के हाथों को ना सिर्फ़ मैं बल्कि मेरा पूरा परिवार मज़बूत कर रहा है। राजनीति करनी है तो दिल बड़ा करके कीजिए। ऐसे काम तो बच्चे भी नहीं करते हैं। कल से आज तक के घटनाक्रम की सूची डाल रहा हूं। ख़ुद ही तय कीजिए कि पार्टी को मज़बूत किया जा रहा है या फिर कमजोर!
निखिल मंडल ने लिखा है कि राजनीति में हूं, मेहनत करता हूं, पर सम्मान से समझौता नहीं करता। मेरे रगों में बीपी मंडल साहब का खून दौड़ता है। आगे फ़ैसला हम सबके नेता नीतीश कुमार जी को लेना है कि मेरी भूमिका पार्टी में क्या होगी।