बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, सृष्टि की सलामती के लिए दुआ कर रहे लोग, पल-पल की जानकारी ले रहे सीएम

बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, सृष्टि की सलामती के लिए दुआ कर रहे लोग, पल-पल की जानकारी ले रहे सीएम

DESK: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक ढाई साल की मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है और बच्ची को बोरवेल से निकालने की कोशिश की जा रही है। परिजनों के साथ साथ आम लोग बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं। खुद सीएम चौहान में इसपर संज्ञान लिया है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।


बोरवेल में गिरी बच्ची की पहचान सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव निवासी राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बेटी सृष्टि के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल कुशवाहा के पड़ोस में स्थित गोपाल कुशवाहा के खेत में बोरवेल कराया गया था। पानी निकलने के लिए बोरवेल को खुला ही छोड़ दिया गया था। इसी दौरान ढाई साल की सृष्टि खेलते खेलते वहां पहुंच गई और बोरवेल में जा गिरी।


इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया। जिसे भी घटना की जानकारी मिली वह मौके पर पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के डीएम और एसपी पहुंचे हैं और बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। परिजनों के साथ साथ इलाके के लोगों की सांस अटकी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।