बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

DESK: नगरपालिका के बोरवेल में एक 4 साल का बच्चा गिर गया। बोरिंग के बाद मुंह को खुला छोड़ दिया गया था। 50 फीट गहरे बोरवेल के पास मासूम खेलने के दौरान गिर पड़ा जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटनास्थल पर बुलाया। जिसके बाद बच्चे का रेस्क्यू शुरू किया गया है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 


करीब चार घंटे से बच्चा बोलवेल में खड़ा है। बोलवेल के अंदर दूध भेजा गया है। चार घंटे में दो बार बच्चे ने दूध भी पिया है। बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गयी है। रोशनी के लिए टार्च भी डाला गया है। वही बच्चे के मुवमेंट को देखने के लिए कैमरे भी बोरवेल के अंदर  को भी  घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ की है। जहां सादात इलाके में बच्चे के बोरवेल में गिरने से हड़कंप मचा हुआ है।