DESK: देश में कोरोना एक बार फिर अपना पांव पसार रहा है। बात महाराष्ट्र की करे तो बॉलीवुड स्टार लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। बॉलीवुड पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज रविवार को एक्टर शाहरुख खान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी कोरोना संक्रमित हो गयीं हैं।
इसके एक दिन पूर्व शनिवार को बॉलीवुड के दो एक्टर कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर कोरोना की चपेट में आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 25 मई को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए गेस्ट में से 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए है। हालांकि फर्स्ट बिहार शाहरुख खान कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि कैटरीना मेरी क्रिसमस फिल्म की शूटिंग करने वाली थी लेकिन कोविड रिपोर्ट आने के बाद शूटिंग को शेड्यूल करना पड़ा। शनिवार को आईफा अवार्ड में भी कैटरीना को शामिल होना था लेकिन इसी वजह से वह उसमें शामिल नहीं हो पाई। बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने में भी कैटरीना को कोरोना हुआ था।
अब शाहरुख खान भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। किंग खान शाहरुख खान अपनी बैक-टू-बैक फिल्मों के अनाउंसमेंट को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म पठान की घोषणा शाहरुख खान ने कुछ दिन पहले ही की थी। यह फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज भी होने वाली है।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। कैटरीना ने कहा, "मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरन्टीन में रहूंगी। अपने संपर्क में आए सभी लोगों से यह अपील करती हूं कि वे तुरंत अपना टेस्ट करवा लें। आपके प्रेम और समर्थन के लिए शुक्रिया। सुरक्षित रहें और खुद का ख्याल रखें।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर शाहरुख खान के जल्द ठीक होने की कामना की है। ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे अभी पता चला कि हमारे ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान कोरोना संक्रमित हो गये हैं। मैं दुआ करती हूं कि आप जल्द ठीक हो जाए। Get Well Shahrukh! Spring back asap!