बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 May 2021 03:39:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी टिप्पणियों और ट्वीट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद भड़के दंगों पर भी कई टिप्पणियां की थी. इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. आज ट्विटर ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है और उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

अब इससे कुछ समय पहले का ही उनका एक इंस्टाग्राम वीडियो सामने आया है जिसमें वे बंगाल में हुई हिंसा पर बात कर रही हैं और साथ ही वे अपनी बात रखते हुए रोती हुई नजर आ रही हैं. कंगना ने कहा कि दोस्तों हम लोग देख रहे हैं कि बंगाल से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. मर्डर हो रहे हैं. दंगे हो रहे हैं. गैंगरैप हो रहे हैं. घरों को जलाया जा रहा है. कोई भी लिब्रल कुछ नहीं कह रहा है. कोई इंटरनेशनल मीडिया भी इसे खबर नहीं कर रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये कौन सी कंसपिरेसी चल रही है इंडिया के खिलाफ. कोई बहुत बड़ी कंस्पिरेसी है. ये बहुत ही ज्यादा अननेचुरल है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकार की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं. मैं ये सब देख कर बहुत ज्यादा निराश हूं. वहां पर खून की नदियां बह रही हैं. तो आप लोग धरना करना चाहते हैं. कड़ी निंदा करना चाहते हैं. क्यों डर गए हैं आपलोग देशद्रोहियों से? क्या अब देशद्रोही ये देश चलाएंगे? मुझे पता है कि हम लोग बुरी तरह से फंस गए हैं. इस वक्त पर जब प्रेसिडेंट रूल की जरूरत है. पंडित नहरू ने 12 बार लगाया था. इंदिरा गांधी ने 50 बार लगाया था. मनमोहन सिंह ने 10 बार लगाया था. हम किससे डर रहे हैं? क्या मासूमों की हत्या होगी और हम लोग सिर्फ धरना देंगे. मेरा सरकार से जरूरत है कि ये नरसंहार रोकिए और कड़ा से कड़ा कदम उठाइए.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार कंगना के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने को लेकर मांग की जा चुकी है. एक बार इस पर कंगना ने रिएक्ट करते हुए लिखा था- 'हा हा हा मैं लगातार अखंड भारत के लिए खड़ी रही हूं, हर दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं और मुझ पर ही देश को विभाजित करने का आरोप लग रहा है. वाह क्या बात है. वैसे भी ट्विटर मेरे लिए एक अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है, एक चुटकी बजाते ही हजारों कैमरे मेरा बयान लेने के सामने आ जाएंगे.'