DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी टिप्पणियों और ट्वीट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद भड़के दंगों पर भी कई टिप्पणियां की थी. इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. आज ट्विटर ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है और उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
अब इससे कुछ समय पहले का ही उनका एक इंस्टाग्राम वीडियो सामने आया है जिसमें वे बंगाल में हुई हिंसा पर बात कर रही हैं और साथ ही वे अपनी बात रखते हुए रोती हुई नजर आ रही हैं. कंगना ने कहा कि दोस्तों हम लोग देख रहे हैं कि बंगाल से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. मर्डर हो रहे हैं. दंगे हो रहे हैं. गैंगरैप हो रहे हैं. घरों को जलाया जा रहा है. कोई भी लिब्रल कुछ नहीं कह रहा है. कोई इंटरनेशनल मीडिया भी इसे खबर नहीं कर रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये कौन सी कंसपिरेसी चल रही है इंडिया के खिलाफ. कोई बहुत बड़ी कंस्पिरेसी है. ये बहुत ही ज्यादा अननेचुरल है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकार की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं. मैं ये सब देख कर बहुत ज्यादा निराश हूं. वहां पर खून की नदियां बह रही हैं. तो आप लोग धरना करना चाहते हैं. कड़ी निंदा करना चाहते हैं. क्यों डर गए हैं आपलोग देशद्रोहियों से? क्या अब देशद्रोही ये देश चलाएंगे? मुझे पता है कि हम लोग बुरी तरह से फंस गए हैं. इस वक्त पर जब प्रेसिडेंट रूल की जरूरत है. पंडित नहरू ने 12 बार लगाया था. इंदिरा गांधी ने 50 बार लगाया था. मनमोहन सिंह ने 10 बार लगाया था. हम किससे डर रहे हैं? क्या मासूमों की हत्या होगी और हम लोग सिर्फ धरना देंगे. मेरा सरकार से जरूरत है कि ये नरसंहार रोकिए और कड़ा से कड़ा कदम उठाइए.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार कंगना के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने को लेकर मांग की जा चुकी है. एक बार इस पर कंगना ने रिएक्ट करते हुए लिखा था- 'हा हा हा मैं लगातार अखंड भारत के लिए खड़ी रही हूं, हर दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं और मुझ पर ही देश को विभाजित करने का आरोप लग रहा है. वाह क्या बात है. वैसे भी ट्विटर मेरे लिए एक अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है, एक चुटकी बजाते ही हजारों कैमरे मेरा बयान लेने के सामने आ जाएंगे.'