बोलेरो से देशी शराब की खेप बरामद, धंधेबाज फरार

बोलेरो से देशी शराब की खेप बरामद, धंधेबाज फरार

NALANDA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए काफी लंबा समय बीत गया है, लेकिन धरातल पर इसकी वास्तविकता बस इसी बात से समझी जा सकती है कि आये दिन धंधेबाज शराब का सौदा करते पकड़े जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो मामले का पर्दाफाश हो भी नहीं पाता है. ताजा मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र का है. 


दरअसल सोहसराय थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोगल कुआं मोहल्ले में शराब बेचने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने अन्य पुलिसकर्मियों को एक स्पेशल टीम बनाकर मामले की तफ्तीश करने का निर्देश दिया. जब पुलिसकर्मी छापेमारी करने पहुंचे तो शराब के कारोबार होने की सूचना सच साबित हुई. 


पुलिस टीम के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज तो फरार हो गए लेकिन घटनास्थल पर खड़ी एक बोलेरो  की जब तालाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में देशी शराब को बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने बरामद की गई शराब की बोतलों को जब्त कर सोहसराय थाना भेजवा दिया है और धंधेबाजों की तालाश में जुट गई है.