बीएमपी में तैनात IPS अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आयी, जवानों को ड्यूटी के लिए बाहर जाने पर रोक

1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 May 2020 07:52:22 AM IST

बीएमपी में तैनात IPS अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आयी, जवानों को ड्यूटी के लिए बाहर जाने पर रोक

- फ़ोटो

PATNA : बीएमपी में फैले कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर यह है कि जिस आईपीएस अधिकारी का बॉडिगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बुधवार को आईपीएस अधिकारी  की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि सोमवार को बीएमपी का 8 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसमें से एक जवान आईपीएस अफसर का बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात थे. बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को आईपीएस अफसर का सैंपल भी जांच के लिए लैब में भेजा गया था. बुधवार को उनकी रिपोर्ट आ गई है और वह कोरोना निगेटिव पाए गए हैं.

वहीं बीएमपी-14 के कई जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद परिसर में रहने वाले जवानों की बाहर की ड्यूटी पर रोक लगा दी गई है. सभी पुलिसकर्मी जो बीएमपी के परिसर में रहते हैं उन्हें फिलहाल दूसरी जगह ड्यूटी पर नहीं भेजा जा रहा है. बता दें कि  वेटनरी के पास भी बीएमपी की तीन बटालियन एक ही परिसर में है.  तीनों ही बटालियन के जवान परिसर के बाहर भी तैनात है .पुलिस मुख्यालय के अलावा विभिन्न इलाकों में उनकी ड्यूटी रहती है. बीएमपी-14 के 19 जवान अबतक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद परिसर से बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर जाने से रोक दिया गया है. वहीं कुछ दिन तक बीएमपी परिसर से पुलिसकर्मी बाहर भी नहीं जा पाएंगे. पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है.