1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 May 2024 07:43:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेन्द्र नगर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मुलाकात की। सुशील मोदी के परिजनों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं, जहां वह चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। प्रबंधन समिति की बैठक में पीएम मोदी पांच चरण के संपन्न हो चुके चुनाव का फीडबैक लेंगे और अगले दो चरण के चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी चुनावी टिप्स देंगे।
प्रदेश कार्यालय में बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को वह सीवान के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह विशान जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में चुनावी रैली करेंगे। सीवान में वह जेडीयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे जबकि महाराजगंज में पार्टी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट की अपील करेंगे जबकि पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।