विधानसभा में हंगामे की घटना को आरके सिन्हा ने बताया शर्मनाक, बोले-लोकतंत्र के मंदिर में ना हो इसकी पुनरावृत्ति

विधानसभा में हंगामे की घटना को आरके सिन्हा ने बताया शर्मनाक, बोले-लोकतंत्र के मंदिर में ना हो इसकी पुनरावृत्ति

PATNA : विधानसभा में हंगामे की घटना को बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने बेहद  ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया है. आरके सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में इस घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए. 

आरके सिन्हा ने कहा कि कल जो कुछ भी बिहार विधान सभा में माननीय सदस्यों के द्वारा हुआ, वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक  है. ऐसा बिहार में पहले कभी भी हुआ नहीं था. मैंने तो 1966 -1967 का समाजवादियों का वह भी काल देखा है, जब संयुक्त विधायक दल की सरकार थी.

लोक नायक जय प्रकाश  नारायण जी का आन्दोलन का काल भी देखा है. वह दिन भी देखा है, जब लालू जी विपक्ष में थे और वह दिन भी देखा है जब वे मुख्यमंत्री थे. यह तो कभी भी नहीं हुआ है. इसकी कभी भी किसी भी लोकतंत्र में इजाजत नहीं दी जा सकती है. विधान सभा लोकतंत्र का मंदिर है और सभी माननीय सदस्य उसके पुजारी हैं. फिर व्यवहार भी वैसा ही होना चाहिए. अब जो हो गया सो हुआ .आगे से ऐसे व्यवहार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए , ये सभी माननीय को ध्यान रखना चाहिए.