PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां बीजेपी सासंद राजीव प्रताप रूडी के घर के पास फेंका हुआ एक भ्रूण मिला है. जिससे एक बार फिर ममता व मानवता दोनों को शर्मसार कर दिया.
बताया जाता है कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी स्थित घर के पास प्लास्टिक के डब्बे में एक भ्रूण फेंका हुआ मिला. बुधवार की सुबह जैसे ही लोगों की नजर भ्रूण पड़ी इलाके में सनसनी फैल गई. भ्रूण को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
आनन- फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण को कब्जे में ले कर मामले की जांच कर रही है.