1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Apr 2020 01:06:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह के साथ राजस्थान के कोटा जाने वाले उनके दो सुरक्षाकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. विधायक के साथ कोटा जाने वाले दो सुरक्षाकर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.
आपको बता रहे हैं कि हिसुआ विधायक अनिल सिंह के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मियों के कोटा जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उनको शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. माना जा रहा है कि उनके खिलाफ जल्द ही कार्यवाही हो सकती है. इस मामले में ड्राइवर के ऊपर भी कार्रवाई की जा चुकी है.
बता दें कि इसी मामले में सरकार ने नवादा सदर एसडीओ अनु कुमार को पहले ही सस्पेंड कर दिया है. सख्त निर्देश के बावजूद भी अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार ने विधायक को कोटा से अपनी बेटी को लाने के लिए दो गाड़ियों का पास दे दिया था. इस मामले में डीएम को अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दिए गए हैं.