DELHI: देश की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने संगीत के बाद अब अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर दी है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से ठीक पहले अनुराधा बीजेपी में शामिल हो गईं। दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हो रही हैं, जब देश में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है। अनुराधा पौडवाल देश की जानीमानी लोकप्रिय गायिका हैं। 90 के दशक में उन्होंने अपनी भक्ति गीतों को गाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। 69 साल की अनुराधा के पति की साल 1991 में निधन हो गया था।
पिछले दिनों अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वे शामिल हुई थीं और उस वक्त कहा था कि पिछली बार प्रभु राम का गीत 'रघुपति राघव' गाया था तो यही प्रार्थना की थी कि राम मंदिर का निर्माण जल्द हो। संगीत के क्षेत्र में परचम लहराने के बाद अब वे सियासत में मुकाम हासिल करने की तैयारी में हैं।